हापुड़, दिसम्बर 12 -- गूगल से चैक रीफड की जानकारी लेने के लिए एक बर्तन व्यापारी ने कस्टूमर केयर का नंबर लिया। इस दौरान बात करते हुए शातिर साइबर ठगों ने पीड़ित व्यापारी के खाते से 91500 रुपये ठग लिए। इस बात की जानकारी मिलने पर पीड़ित व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित का जो चैक रीफड हुआ था, वह उसे एक व्यक्ति ने सामान खरीदने के दौरान दिया था। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बर्तन बाजार में विभू जिंदल की जिंदल ट्रेडर्स बर्तन के नाम से दुकान है। बीती 15 जुलाई 2025 की शाम को एक अनजान व्यक्ति उनकी दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया था। व्यक्ति ने बैंक आफ महाराष्ट्र का सप्लाई आदेश और एक लाख रुपये का चैक दिया। उस चैक पर उसका नाम राजेंद्र निवासी गांव दरयापुर जिला बुलंदशहर लिखा था। व्यक्ति ने दुकान से दस हजार रुपये का ...