नई दिल्ली, मई 22 -- गूगल सर्च के लिए तगड़ा अपडेट आया है। इसमें यूजर्स को सर्च के लिए नया एआई मोड ऑफर किया जा रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर यूजर्स को जेमिनी एआई से पावर्ड चैटबॉट जैसा रिस्पॉन्स देगा। गूगल ने इस फीचर को मंगलवार को डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में शोकेस किया। इस फीचर के आने से यूजर्स को सर्च पेज पर चैट-बेस्ड इंटरफेस में टॉगल करने का ऑप्शन मिल गया है। यह गूगल के इन्फर्मेशन ऑफर करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव है। इससे यह भी पता चलता है कि कंपनी ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल को एआई की दुनिया में कड़ी टक्कर देने का मूड बना चुकी है।'हम अब एआई प्लेटफॉर्म शिफ्ट के एक नए फेज में एंटर कर रहे हैं' गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'यह ज्यादा अडवांस्ड रीजनिंग के साथ सर्च का पूरी तरह से रीइमैजिनेशन ह...