गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जालसाजों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें गूगल सर्च के माध्यम से फर्जी ग्राहक सेवा नंबर हासिल किया गया और फिर व्हाट्सऐप पर एपीके फाइल भेजकर एक डॉक्टर के बैंक खाते से चार लाख 26 हजार रुपये निकाले लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सेक्टर-79 निवासी डॉ. मंजुल मेहता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पर यूरेका फोर्ब्स कंपनी का टोल फ्री नंबर अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए सर्च किया था। उन्हें जो नंबर मिला, उस पर कॉल करने पर बात करने वाले जालसाज ने उनसे समस्या दर्ज कराने के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में Rs.दस पेटीएम के जरिये ट्रांसफर करने को कहा। डॉ. मेहता न...