बस्ती, जून 12 -- बस्ती। परिषदीय स्कूलों से कक्षा आठ पास करने वाले विद्यार्थियों के दाखिले का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। इसमें बच्चों की मौजूदा स्थिति के साथ उस स्कूल का डाटा भी दर्ज किया जा रहा है, जहां बच्चे ने दाखिला लिया है। साथ ही उन छात्र-छात्राओं की सूची अलग से बनाई जा रही है, जिनका अभी तक दाखिला नहीं हो सका है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद है कि आठवीं के बाद कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। ताकि हर बच्चा उच्च शिक्षा हासिल कर सके। शिक्षकों के स्तर से अपने नजदीक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कथा आठ पास करने वाले बच्चों की सूची जुटाई गई है। उनके बारे में जानकारी ले रहे हैं कि दाखिला लिया कि नहीं लिया। अगर नहीं लिया तो अपने विद्यालय में उसका दाखिला कराने का प्रयास कर रहे हैं। गूगल शी...