प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज। किसी भी काम को सटीक रूप से अंजाम देने के लिए गूगल लोकेशन पर लगातार निर्भरता बढ़ती जा रही है, लेकिन कई बार यह लोकेशन जबरदस्त धोखा भी देती है। हालिया मामला बालू खनन कारोबारी का है। जब गूगल लोकेशन से लखनऊ की टीम ने 34 लाख के अवैध खनन का चालान काट दिया। कारोबारी के पास पर्ची पहुंची तो उसे जानकारी हुई कि उसे 34 लाख का जुर्माना अदा करना है, जब दस्तावेज निकाले तो लोकेशन उनके पट्टे से नौ किलोमीटर आगे थी। जब कारोबारी ने खनन विभाग में कागजातों के साथ शिकायत की तो यह कह दिया गया कि आपके बगल में अवैध खनन हो रहा था तो बताना चाहिए था। फिलहाल कारोबारी जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे। डीएम ने खनन विभाग को वार्ता के लिए लिखा है। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ मुख्यालय गूगल लोकेशन से नजर रखता है। एप के जरिए उस जगह ...