संवाददाता, अगस्त 5 -- यूपी के अमरोहा में गूगल मैप के भरोसे शॉर्टकट तलाशते हुए सोमवार रात शहर के बीचोंबीच घुसे ट्रक ने बाइक सवार परचून दुकानदार को कुचल दिया। हादसे में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। खबर फैलते ही गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और घायल चालक को भीड़ से छुड़ाया। फिलहाल आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल निवासी करीब जीशान अंसारी मोहल्ले में ही परचून की दुकान चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह किसी काम से मुरादाबादी गेट की ओर गए थे। लौटते समय जब वह जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज चौराहे पर पहुंचे, तभी संकटरी सड़क पर फंसे एक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसे में ...