नई दिल्ली। अमित झा, मई 27 -- सड़क पर गूगल मैप का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों का सफर आने वाले समय में और ज्यादा सुरक्षित होगा। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गूगल के बीच महत्वपूर्ण योजना पर बातचीत चल रही है। इस योजना के लागू होने से वाहन चालक को किसी भी हादसे वाले क्षेत्र में पहुंचने से पहले इसका अलर्ट मिल जाएगा। चालक इससे चौकन्ने हो जाएंगे और सड़क हादसे का खतरा कम हो जाएगा। एडिशनल कमिश्नर सत्यवीर कटारा ने बताया कि राजधानी में हर साल सड़क हादसों के आंकड़ों को लेकर अध्ययन किया जाता है। इसमें हादसे वाली उन जगहों को चिन्हित किया जाता है, जहां ज्यादा लोग सड़क हादसों में मारे गए हैं। ऐसे ब्लैक स्पॉट की जानकारी ट्रैफिक पुलिस की सड़क सुरक्षा सेल की ओर से लगातार जुटाई जाती है, लेकिन दिल्लीवासियों तक यह जानकारी नहीं पहुंच पाती है। दिल्लीवासियों तक ...