नोएडा, नवम्बर 13 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 248 सड़कों पर वाहनों की तय स्पीड लिमिट अब गूगल मैप पर नजर आएगी। इससे नियम तोड़ने वालों में कमी आएगी। इसके अलावा हादसे भी कम होंगे। इस योजना का शुभारंभ बुधवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में किया गया। यातायात माह के मौके पर इसका योजना का शुभारंभ यूपी के डीजीपी राजीव कृष्णा ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया। इस परियोजना की शुरुआत पुलिस ने गूगल इंडिया एवं लेपटॉन सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के साथ मिलकर की। डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि अब तक गूगल मैप पर लाइव लोकेश और वाहन की गति सीमा ही प्रदर्शित होती है। अब संबंधित सड़क की गति सीमा भी साथ में नजर आएगी। वाहन की गति अधिक होते ही चेतावनी के रूप में अलर्ट भी चालक को मिलेगा। इस साल सड़क हादसों में 50 प्रतिशत कमी...