शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से पंजाब जा रही एक टूरिस्ट बस गुरुवार तड़के तीन बजे गूगल मैप के बताए शॉर्टकट रास्ते पर भटक गई और शाहजहांपुर में तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और केवल चालक, परिचालक सहित दो लोगों को मामूली चोटें आईं। चालक अमनदीप, निवासी फोडला कलां, थाना विकी, जिला मानसा पंजाब ने बताया कि वह अमन टूरिस्ट की बस लेकर कृष्णानगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़, पंजाब जा रहा था। वह पूरे मार्ग पर गूगल मैप के सहारे ड्राइव कर रहा था, जिसमें उसे शाहजहांपुर होते हुए एनएच-30 हाईवे से जाने का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन मैप ने बीच में ही 'शॉर्टकट' देते हुए उसे तिलहर-निगोही ...