बागपत, जून 24 -- पिछले काफी समय से गूगल द्वारा रास्ता भटकाए जाने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला रविवार की रात खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव में सामने आया। राजस्थान के किशनगढ़ से ग्रेनाइड लेकर मेरठ के गंगानगर जा रहा ट्रेलर बड़ागांव होते हुए सैदपुर मार्ग पर पहुंच गया। इस मार्ग की चौड़ाई 10 से 12 फीट है। जैसे ही ट्रेलर बड़ागांव होते सैदपुर के लिए चला, तो रास्ते में ही पलट गया। जिससे ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही उसका चालक घायल हो गया। चार लाख का ग्रेनाइड भी बर्बाद हो गया। राजस्थान का रहने वाला राजकुमार 16 टायरों वाला ट्रेलर चलाता है। उसने बताया कि गत 21 जून की रात वह राजस्थान के किशनगढ़ से ट्रेलर में ग्रेनाइड लादकर मेरठ के गंगानगर के लिए चला था। रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह ईपीई पर बड़ागांव पहुंचा, तो उसे टोल से नीचे उतरने की जानकारी मै...