नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली/हरदोई। हरदोई से दिल्ली लौट रहे एक कार सवार की यात्रा गूगल मैप की गलती के कारण हादसे में बदल गई। गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलते-चलते कार सवार संकरी गलियों से होकर एक तालाब के किनारे दलदल तक जा पहुंचा। दलदल में फंसी कार का इंजन इतना गर्म हो गया कि उसमें आग लग गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। ओल्ड राजेंद्र नगर निवासी राजन साहनी बुधवार को अकेले कार चला रहे थे। उन्होंने दिल्ली का लोकेशन सेट किया और बताए गए मार्ग पर चलते हुए पिहानी चुंगी की संकरी गलियों से होते हुए एक तालाब के किनारे दलदल तक पहुंच गए। कीचड़ में फंसी कार को निकालने के प्रयास में उन्होंने इंजन देर तक चालू रखा, जिससे इंजन अत्यधिक गर्म होकर आग पकड़ गया। राजन किसी तरह कार से कूदकर बाहर निकले। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर का...