हरदोई, नवम्बर 26 -- यूपी के हरदोई में गूगल मैप से चलना एक शख्स को भारी पड़ गया। दरअसल कार कीचड़ में फंस गई और इस दौरान उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। इससे इंदर रखा लैपटॉप समेत कई अन्य सामान भी जल गया। हालांकि गनीमत यही रही कि आग लगते ही कार चालक ने कूदकर जान बचाई। नई दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर के रहने वाले राजन साहनी किसी मांगलिक कार्यक़म में शामिल होने के लिए हरदोई में अपने मामा डॉ. एके नथानी के यहां आए थे। वह हरदोई से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। वह अकेले थे और खुद ही कार चला रहे थे। यात्रा शुरू करने से पहले गूगल मैप पर दिल्ली का मार्ग सेट किया था । गूगल मैप के अनुसार गाड़ी पिहानी चुंगी के पास की संकरी गलियों में पहुंच गई। इलाके की गलियां बेहद टेढ़ी-मेढ़ी और सकरी होने के कारण कार एक तालाब के किनारे पहुंच गई जहां पर ...