हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी में वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न की गूगल माय बिजनेस पर बने अकॉउंट को हैक कर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। होटल के महाप्रबंधक ने गूगल और एक अंजान शख्स के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। होटल के जीएम प्रशांत दुबे ने दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि 10 अगस्त 2025 को गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल को अंजान व्यक्ति ने हैक कर लिया। ऐप में दर्ज होटल के वास्तविक नंबर को हटाकर धोखेबाज ने अपना नंबर जोड़ दिया। जानकारी होने पर ऑनलाइन रिपोर्ट की, जिसके बाद 15 अगस्त को एप्लीकेशन पुनः शुरू हो गई। गूगल के कॉल सेंटर से फोन कर आश्वासन दिया गया कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा। आरोप है कि 31 अगस्त को फिर से प्रोफाइल हैक हो गई और मोबाइल नंबर को बदल दिया गया। महाप्रबंधक ने रिपोर्ट में अव...