मुजफ्फर नगर, जून 15 -- शुकतीर्थ स्थित प्राचीन श्री दण्डी आश्रम में महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज मोरना द्वारा योग महोत्सव के अन्तर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं, शिक्षकों व गणमान्यों को योगाचार्य द्वारा योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर की कुलपति प्रो. विमला वाई. ने कहा कि योग हमें सिखाता है कि जो हमारा मन करे, वही तन करे। योग हमारे शरीर को स्वास्थ्य और शांति देता है। भारत योग में विश्वगुरू है। भारत ने दुनिया को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिया है। एआई मानव का कभी भी विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि उसमें संवेदनाएं नहीं है। हमें संतों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। युवा पीढी को आगे चलकर दायित्व संभालना है। मोबाइल से हमें सिर्फ सकारात्मक चीजें...