प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गूगल पर बहुराष्ट्रीय कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना महंगा साबित होने लगा है। हाल ही में शहर के तीन लोगों को साइबर अपराधियों ने फर्जी कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर उनके बैंक खातों से हजारों रुपये उड़ा दिए। साइबर पुलिस की मानें तो लोगों को इस तरह का जोखिम उठाने से बचना चाहिए। जार्जटाउन के अरविंद मिश्रा के घर का एयर कंडीशनर खराब हो गया था। उन्होंने गूगल पर कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को सर्च किया। फोन रिसीव करने वाले ने अरविंद मिश्रा को झांसे में लेकर मोबाइल पर पहले एप डाउनलोड कराया। इसके बाद 11 रुपये का ट्रांजक्शन कराने के बाद उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये पार कर दिए। कर्नलगंज के पुराना कटरा निवासी मोहम्मद राशिद ने नई टीवी खरीदी थी। कुछ दिन बाद ही दिक्कत आने पर उन्होंने गूगल पर कस्टमर ...