प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। एक व्यक्ति को गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। शातिर ने बैंक खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दी। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जार्जटाउन निवासी अरविंद कुमार मिश्र की तहरीर के अनुसार, उनकी एसी खराब हो गई थी। उन्होंने गूगल पर कंपनी के कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर सर्च करने के बाद फोन किया। कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम ऋषभ बताया। उसने झांसे में लेकर मोबाइल पर एप डाउनलोड कराया और 11 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजक्शन कराया। इसके बाद स्क्रीन शॉट शेयर करने की बात कही। इसके बाद शातिर ने बोला कि इंजीनियर विजिट कर एसी रिपेयर कर देगा। हालांकि दोबारा शिकायत करने पर मैकेनिक आया और एसी सही कर दिया। इसके बाद शातिर ने कॉल किया और बोला कि कंपनी के इंजीनियर से एसी सही नही...