वरीय संवाददाता, जनवरी 27 -- बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी) पटना कैंपस के हॉस्टल में छात्र रौनित कुमार (19) ने मोबाइल पर खुदकुशी करने का तरीका ढूंढ फांसी लगा ली। वह बीसीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और परिवार का इकलौता बेटा था। उनके पिता नारायण कुमार देवघर में कस्टम (सीजीएसटी) के असिस्टेंट कमिश्नर हैं। कमरा बंद होने पर परिजन और बीआईटी प्रशासन की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर गई तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। आईजीआईएमएस में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हवाई अड्डा के थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलायी गयी। नारायण कुमार परिवार के साथ दानापुर आईएएस कॉलोनी स्थित...