अमरोहा, मई 12 -- क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने से जुड़े मुकदमे की जांच अब पेचीदा होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि गूगल ने मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद मामले की जांच में जुटी अमरोहा साइबर थाना पुलिस की भी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। आरोपी तक पहुंचने के लिए अब स्थानीय पुलिस के पास सिर्फ बेंगलुरु पुलिस से मिलने वाले इनपुट का सहारा बचा है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की ईमेल आईडी पर बीते रविवार और सोमवार को एक के बाद एक धमकी भरे दो ईमेल भेजे गए थे। इसका खुलासा तब हुआ था जब उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने शमी से पासवर्ड पूछकर उनकी आईडी को लॉगिन किया था। ई-मेल किसी राजपूत सिंधर नाम की आईडी से भेजे गए थे, जिसमें बेंगलुरु के रहने वाले किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति के अलावा ए...