मेरठ, अक्टूबर 25 -- मेरठ के आईआईएमटी विवि को डिजिटल कैंपस ऑन गूगल क्लाउड पहल के तहत एलीट सेंटर के रूप में मान्यता मिल गई है। इस मान्यता के बाद आईआईएमटी विवि देश के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है जो गूगल क्लाउड के साथ मिलकर उन्नत तकनीकी शिक्षा और डिजिटल नवाचार की दिशा में काम कर रहे हैं। एआई अनेबल्ड कैंपस में आईआईएमटी समूह के सभी छात्रों को गूगल टूल्स का एक्सेस मिल जाएगा। कुलपति डॉ.दीपा शर्मा के अनुसार अब विवि देश के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल है जो गूगल क्लाउड के साथ मिलकर एआई-फर्स्ट के रूप में उन्नत तकनीकी शिक्षा और डिजिटल नवाचार की दिशा में कार्यरत हैं। इससे विवि के छात्र गूगल सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकन कर सकेंगे। सत्र 2026-27 से छात्र साइबर सिक्योरिटी और एआई कोर्स के लिए गूगल के साथ संयुक्त डिग्री भी ले सकेंगे। कुलाध...