नई दिल्ली, मई 14 -- Elon Musk Vs Sundar Pichai: सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभा रहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने उन्हें एक जवाब दिया, जिसको लेकर यूजर्स के ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं। दरअसल, क्वोरा के सीईओ एडम डी'एंजेलो ने गूगल मीट के ऑडियो क्वालिटी पर शिकायत की। उन्होंने ट्वीट किया, "हमने क्वोरा में जूम की जगह गूगल मीट इस्तेमाल किया, लेकिन ऑडियो (बैकग्राउंड नॉइज कैंसलेशन और इको) में दिक्कत आई। इसलिए हम जूम पर वापस लौट रहे हैं।" इस पर सुंदर पिचाई ने तुरंत जवाब दिया, "एडम, हम इसकी जाँच करेंगे और ठीक करेंगे। मेरे अनुभव में तो यह ठीक काम करता है, लेकिन हम समस्या का पता लगाएंगे।" एडम ने कहा, "धन्यवाद! अगर ठीक हो गया तो हम गूगल मीट पर वापस आ जाएंगे।" इस पोस्ट पर कुछ ही मि...