नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- गूगल ने यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। यह वॉर्निंग VPN सर्विसेज के लिए है। अगर आपने हाल फिलहाल फ्री VPN डाउनलोड किया है, तो आपकी टेंशन बढ़ सकती है। कंपनी के अनुसार VPN सर्विसेज की आड़ में छिपे कुछ ऐप्स असल में एक खतरनाक मैलवेयर होते हैं। चिंता की बात यह है कि ये आपकी ऑनलाइन गतिविधि को छिपाने की बजाय चुपचाप आपकी सबसे सेंसिटिव इन्फर्मेशन्स को चुरा सकते हैं।मलीशियस डिवेलपर यूजर्स के भरोसे का उठा रहे फायदा पिछले कुछ सालों में VPN बेहद पॉप्युलर हो गए हैं। लोग इनका इस्तेमाल प्राइवेसी बनाए रखने, दूसरे देशों से कॉन्टेंट स्ट्रीम करने या बस ऑनलाइन सुरक्षित महसूस करने के लिए करते हैं। हालांकि, गूगल का कहना है कि कुछ मलीशियस डिवेलपर यूजर्स के इस भरोसे का फायदा उठा रहे हैं। वे ऐसे ऐप्स बनाते हैं जो नॉर्मल VPN टूल जैसे दिखते...