नई दिल्ली, फरवरी 15 -- सर्च इंजन कंपनी गूगल लंबे वक्त से जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स पर काम किया जा रहा है और बीते दिनों इसके Bard AI टूल का नाम बदलकर Gemini कर दिया गया है। इस टूल का इस्तेमाल सभी यूजर्स एकदम FREE में कर सकते हैं। टेक्स्ट आधारित प्रॉम्प्ट लिखकर इससे बातें की जा सकती हैं और यह फोटो भी जेनरेट कर सकता है।  यह भी पढ़ें: गूगल की ChatGPT को सीधी टक्कर, एकदम फ्री में दे रही है AI का मजा नए Gemini AI का iOS और Android ऐप भी लॉन्च किया गया है लेकिन यह भी भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कई यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे Gemeni का इस्तेमाल कैसे करें। आइए जानते हैं कि भारत में आप यह जेनरेटिव AI सेवा कैसे यूज कर पाएंगे। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसका एक पेड वर्जन भी है, जिसके लिए भुगता...