नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- Google और Samsung दोनों ब्रांड अब मिलकर एक स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कोरियन इकनॉमिक डेली की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल और सैमसंग Android XR Smart Glasses को बाजार में लाने के लिए साझेदारी कर रहे हैं, जिसके 2026 में लॉन्च होने की संभावना है। गूगल द्वारा प्रोटोटाइप के रूप में शोकेस किए गए इन ग्लास को सैमसंग द्वारा बाजार में उतारा और रिलीज किया जाएगा, जो ऑग्मेंटेड और एक्सटेंडेड रियलिटी टेक्नोलॉजी के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।गूगल और सैमसंग ने की साझेदारी टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड एक्सआर ग्लास के लिए दोनों तकनीकी दिग्गजों साझेदारी कर रहे हैं, जो सॉफ्टवेयर में गूगल की एक्सपर्टीज और हार्डवेयर में सैमसंग की एक्सपर्टीज को जोड़ता है। गूगल ने पहली बार TED2025 कॉन्फ्रेंस में इसके प्रोट...