नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- OpenAI CEO Sam Altman अब एक नए बिजनेस में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। सैम ऑल्टमैन ने हिंट दिया है कि कंपनी एक और बड़े नए बिजनेस वेंचर की योजना बना रही है। इससे ChatGPT निर्माता को गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी क्लाउड टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनियों से सीधी टक्कर मिलेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में शेयर की गई एक पोस्ट में, ऑल्टमैन ने लिखा: "हम अन्य कंपनियों (और लोगों) को कंप्यूटिंग क्षमता को सीधे बेचने के तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं; हमें पूरा यकीन है कि दुनिया को 'एआई क्लाउड' की बहुत जरूरत पड़ेगी, और हम इसे पेश करने के लिए उत्साहित हैं।"क्लाउड सर्विसेस शुरू करेंगे ऑल्टमैन इसका मतलब है कि ओपनएआई जल्द ही क्लाउड सर्विसेस बेचना शुरू कर सकता है, जिससे उसे माइक्रोसॉफ्ट एज्योर, अमेजन वेब सर्विसेज (AW...