एटा, अगस्त 16 -- देश आजादी की 79वीं वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक परिसरों, होटलों, रेस्टोरेंट और दुकानों के साथ ही घरों में भी सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम प्रेम रंजन सिंह ने सर्वप्रथम कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। डीएम ने कहा कि यह दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अद्वितीय बलिदान एवं त्याग की स्मृति दिलाता है। प्रिंटिस गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। एडीएम वित्त राजस्व लालता प्रसाद शाक्य एवं एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एडीएम न्यायिक रमेश मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सतीश कुमार, अनवर रस...