घाटशिला, दिसम्बर 29 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया में आगामी जनवरी माह में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित होगा। 23 जनवरी से 31 जनवरी तक नौ दिवसीय गूंज महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके सफल संचालन के लिए रविवार कीशाम को डाक बंगला में बैठक आयोजित कर कमेटी गठित की गई है। गठित कमिटी में मुख्य संरक्षक विधायक समीर कुमार मोहंती, संरक्षक भुवनेश्वर करुणामय, अध्यक्ष गौतम शर्मा, उपाध्यक्ष तापस दास,राहुल महतो और मनोज महतो, सचिव विक्रम बारीक, सह सचिव राजेश सिंह, सहदेव गोप और बुवाई दास, कोषाध्यक्ष बबलू हेंब्रम, मीडिया प्रभारी नील दास बनाए गए हैं। सलाहकार समिति में साहेबराम मांडी, गोपन परिहारी, शिवचरण हांसदा, दिलीप दास, बलराम महतो, ...