घाटशिला, जनवरी 29 -- चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के छठे दिन मंगलवार को केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में स्व हीरालाल भारतीय नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, अंचल अधिकारी नवीन पुरती, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा और संचालन समिति के अध्यक्ष गौतम दास ने संयुक्त रूप से फीता काट कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जेसीसी चाकुलिया और मां रंकिणी एकादश के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में मां रंकिणी टीम के कप्तान पवित्र दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ...