घाटशिला, जनवरी 28 -- चाकुलिया। संवाददाता चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय 21 वें नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के चौथे दिन विगत सोमवार की देर शाम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह नौ बजे विधायक समीर कुमार मोहंती ने ध्वजारोहण किया। शाम को कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र और विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ अजित कुजूर उपस्थित हुए। अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, थाना प्रभारी संतोष कुमार, गौतम दास, साहेब राम मांडी, राकेश मोहंती,राजा बारीक, विशाल बारीक,सुभदीप दास, गौतम शर्मा समेत अनेक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।

हिंदी...