रांची, जुलाई 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। गूंज परिवार, सिल्ली ने मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम के साथ मिलकर क्षेत्र में कार्डियक एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक सैद्धांतिक समझौता किया है। यह समझौता सोमवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक और गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह की उपस्थिति रही। समझौता पत्र पर गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव दुबराज महतो और सिंगपुर नर्सिंग होम के निदेशक डॉ रमनेश प्रसाद ने हस्ताक्षर किए। जयपाल सिंह ने बताया कि राज्यसभा सांसद दीपक प्रसाद के सांसद मद से प्राप्त इस विशेष कार्डियक एंबुलेंस के बेहतर उपयोग और चिकित्सीय सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए यह साझेदारी की गई है। गूंज परिवार एंबुलेंस के संचालन, रखरखाव और चालक दल का प्...