मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। माउंट लिटेरा जी स्कूल में मानवता और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए 'गूंज दान शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दान शिविर का उद्देश्य हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निदेशिका चारु भारद्वाज, सह निदेशक सुनंद सिंघल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. केजी अरोड़ा ने किया। इस शिविर में नगरवासियों ने अत्यधिक उत्साह दिखाते हुए कपड़े, राशन, दवाइयाँ एवं अन्य आवश्यक सामग्री खुले दिल से दान की। विद्यालय परिवार ने इसे केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया। प्रधानाचार्य डॉ. केजी अरोड़ा ने कहा कि आपदा के समय समाज को एकजुट होकर ही कार्य करना चाहिए। दान की यह छोटी-सी पहल बाढ़ पीड़ितों के लिए आशा की किरण बन सकती ...