लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शहर समेत पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति, उमंग और उल्लास के वातावरण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह भव्य झांकियां सजाई गईं, डोल-नगाड़ों की गूंज और मुरली की मधुर धुन से पूरा नगर कृष्णमय हो उठा। रात 12 बजे जैसे ही नंदलाल का जन्मोत्सव आरंभ हुआ, बधाइयों की गूंज और उल्लास की किलकारियां वातावरण में गुंजायमान हो उठीं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जन्माष्टमी महोत्सव में स्कूली बच्चों, आचार्य और विद्यालय परिवार के साथ प्रबंध समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन नाथ पुरवार, प्रबंधक डॉ. आदित्य पुरवार, कोषाध्यक्ष ईश्वर दीन वर्मा और प्रधानाचार्य राजकुमार कनौजिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अध्यक्ष ने बाल गोपाल की झांक...