मुरादाबाद, जनवरी 30 -- दीन दयाल नगर स्थित साई मंदिर में दिनभर भक्ति की बयार प्रवाहित होती रही। कार्यक्रम का आरंभ सुबह साईं बाबा के मंगल स्नान से किया गया, इसके बाद बाबा की आरती की गई। दोपहर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में रोगियों का परीक्षण किया गया, उन्हें दवा भी दी गई। महिलाओं ने कीर्तन कर बाबा की महिमा का गुणगान किया, इस मौके पर भोजन प्रसाद वितरित किया गया, सायं मंदिर में भजन संध्या हुई। इसमें श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का वर्णन किया । कार्यक्रम में हरि नंदन कपूर,डॉ. संजय शाह, प्रदीप सैनी, वैभव कंचन,सुनीता रजनी,मनोज आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...