रामपुर, दिसम्बर 22 -- बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थी अब न सिर्फ बैंड की धुनों के बीच प्रार्थना करेंगे बल्कि राष्ट्रीय पर्व पर बैंड के साथ परिधान पहनकर मार्च पास्ट करेंगे। स्कूलों में इसके लिए समग्र शिक्षा की तरफ से व्यवस्था होगी। इसके लिए जिले से चार स्कूलों को चयन किया गया है। जिसमें स्कूल वार एक बैंड के लिए तीस हजार रुपये का बजट जारी हुआ है। जनपद में संचालित 1596 से अधिक परिषदीय स्कूलों में 1.32 लाख बच्चे नामांकित हैं। यहां के नौनिहालों को संगीत में निपुण करने के लिए जिले के चार स्कूलों को चयन किया। इन विद्यालयों में बैंड सेट खरीदे जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में दो बैंड सेट होंगे। ये 30 हजार रुपये से खरीदे जाएंगे। इसके लिए 1.20 लाख रूपए का बजट जारी हुआ है। प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी तय की गई है कि वह सामान की खरीद करते हुए इसे सुरक्षि...