झांसी, जनवरी 24 -- गूंजी शहनाईयां, 10 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे झांसी, संवाददाता श्री गहोई वैश्य पंचायत झांसी के बैनर तले सामूहिक विवाह सम्मेलन सिद्धेश्वर मंदिर परिसर स्थित एक विवाह वाटिका में किया गया। जिसमें खूब शहनाईयां बजीं। 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई। बतौर मुख्य अतिथि गहोई वैश्य महासभा अध्यक्ष रामगोपाल छिरोलिया डललू भईया एवं दीपक सांवला रहे। दोपहर में दूल्हों की बारात निकाली गई। भ्रमण के बाद बारात कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां द्वारचार की रस्म हुई। परंपरागत सजावट, ढोल-नगाड़ों, मंगल गीतों एवं रस्मों के बीच नवदम्पतियों ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की। अध्यक्षता रामप्रकाश नाछोला ने की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए। कमलेश सेठ रज्जू ने बता...