रामपुर, जुलाई 7 -- रसूले अल्लाह के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत क्षेत्रभर में याद की गई। अजादारों ने नम आंखों के साथ ताजियों का जुलूस निकालकर रंजोगम जाहिर किया। इस दौरान पूरी फिजां या हुसैन की सदाओं से गूंजती रही। देरशाम ताजिए कर्बला ले जाए गए। जुलूस की राह में तबर्रुक भी तकसीम किए गए। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रही। एडीएम फाइनेंस समेत अफसरों ने कई स्थानों पर पहुंचकर जुलूस का जायजा लिया। दस मोहर्रम को रसूले अल्लाह के नवासे कर्बला में जंग के दौरान प्यासे शहीद हो गए थे। शनिवार को दस मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में जुलूस निकाले गए। नगर में शाम के समय सबसे पहले मोहल्ला फर्राशान का ताजिया कर्बला की ओर बढ़ा। उसके बाद अमीर अली, तकिया आदि अन्य हिस्सों के ताजिएदार अपने ताजियों के साथ कोतवाली गेट पर इ...