लखीसराय, अप्रैल 25 -- बड़हिया। प्रखंड में पाली पंचायत स्थित उमवि फदरपुर में गुरुवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और साहत्यिकि वातावरण में मनाई गई। वद्यिालय की बाल संसद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वद्यिार्थियों ने दिनकर की कालजयी रचनाओं का सस्वर पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रकवि के तैल चत्रि पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। जिसमें प्रधानाध्यापक अजय कुमार, संस्कृत शक्षिक पीयूष कुमार झा और अन्य शक्षिकों ने भाग लिया। मौके पर शक्षिक मुकेश कुमार दास, परवेज, गोविंद कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...