शामली, जुलाई 11 -- भगवान शिव का प्रिय सावन मास शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा। इसके साथ ही शिवभक्त रैला भी भगवान आसुतोष के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सावन माह प्रारंभ होने से एक दिन पहले ही शिवालयों को सजा दिया गया है। कांवड़़ यात्रा के मद्देनजर शिव चौक भी रंग बिरंगी लाइटों से सजाने के साथ ही सड़कों पर भी बिजली की रंग बिरंगी झालरों को लगाया गया है। शहर में कांवड़ियों का आगमन बढ़ने के साथ ही बम बोले के जयकारे गूंजने लगे है। आज यानि 11 जुलाई से सावन मास शुरू हो गया है। शिवरात्रि पर्व को लेकर जहां कांवड़ियां हरिद्वार से जल लेकर शिवालयों की ओर कूच करने लगे हैं। वहीं, मंदिरों में भी शिवालयों में सावन मास लगते ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करते है। शहर के भाकू वाला, रेलपार में स्थित सदाशिव मंद...