जयपुर, अप्रैल 24 -- कश्मीर की हसीन वादियों में सुकून की तलाश में निकले जयपुर के सीए नीरज उधवानी (33) को क्या पता था कि यह सफर ज़िंदगी का आख़िरी होगा। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नीरज की निर्मम हत्या ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे राजस्थान को गहरे शोक में डुबो दिया। आज जब उनका पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, तो माहौल पूरी तरह ग़मगीन हो गया। विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। नीरज की अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने बता दिया कि उन्होंने कितने दिलों को छुआ था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े समेत कई नेता और अधिकारी नीरज के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने नीरज की मां ज्योति के आंसू पोंछते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। लेकिन शायद इस मातृदर्द की कोई भरपाई नहीं। यह भी पढ़ें- पहलग...