लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर, संवाददाता नीमगांव थाना क्षेत्र में महोली के गुड़ व्यापारी के मुनीम के साथ हुई 4.35 लाख रुपए की लूट की घटना का पुलिस में खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई नगदी में से 2.52 लख रुपए बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयोग किए गए तमंचे व बाइक भी बरामद हुई है। घटना का एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को सीतापुर जिले के कस्बा महोली निवासी गुड़ व्यापारी का मुनीम पिकअप से नीमगांव आ रहा था। नीमगांव में उसे गुड़ खरीदनी थी। उसके पास 4.35 लाख रुपए भी थे। पिकअप में मुनीम के साथ उसका ड्राइवर और छह मजदूर भी थे। पिकअप जब नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव गुलौला के पास पहुंची, तभी उसे ओवर टेक करके बाइक सवार पांच बदमाशों न...