हमीरपुर, नवम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। गुड़ व्यापारियों की मनमानी से परेशान किसानों ने झांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। मंडी सचिव ने गुड़ व्यापारियों से वार्ता कर किसानों का गुड़ बिकवाया। व्यापारियों द्वारा किसानों के गुड़ की खरीद न करने पर नाराज किसानों ने मंडी गेट पर जाम लगा दिया। एक घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंचे मंडी सचिव राजेश कुमार व पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब किसानों ने जाम खोला। जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लाइनें लगी गई। टोला गांव के हेमंत, हरिचरन, प्रताप, बरेल निवासी प्रदीप, बकरई निवासी पवन तिवारी, अरशद देवरा, इलेंद्र, अंशुल, इटकौर के शिवम रामलाल ने बताया कि वह नवीन गल्ला मंडी में गुड़ बेचने आए है। लेकिन व्यापारी अपने मनमाने तरीके से किसानों का गुड़ खरीद ...