समस्तीपुर, फरवरी 21 -- पूसा। राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि गन्ना उत्पादन व इससे जुड़े व्यवसाय को देश में नंबर-1 पर पहुंचाना लक्ष्य है। इसको लेकर विभाग कई योजनाएं चला रही है। जिससे गन्ना की पैदावार बढ़ाने के साथ किसानो की समृद्धि व रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी में सरकार गुड़ प्रोसेसिंग प्लान्ट की स्थापना पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। इसके अलावा गन्ना के उत्पादन के प्रति किसानो को जागरूक करने व उनकी हर तरह की समस्याओं का निदान के लिए सरकार कृतसंकंल्पित है। वे गुरूवार को विवि के विद्यापति सभागार में वैज्ञानिको, गन्ना उत्पादक किसानो व व्यवसायियों को संबोधित कर रहे थे। मौका था बिहार में गन्ना के उत्पादकता में वृद्धि एक चुनौती विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गन्ना क्षेत...