लखीमपुरखीरी, मई 23 -- विकास क्षेत्र कुम्भी के संविलियन विद्यालय विष्णुबेहड़ में समर कैम्प की शुरुआत की गई है। शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल में 20 दिवसीय समर कैम्प लगाया गया है जो 10 जून तक चलेगा। समर कैम्प का शुभारंभ, उद्घाटन विद्यालय की इंचार्ज प्रधान अध्यापिका अनुरागिनी वर्मा, मजीद खान द्वारा किया गया। समर कैंप का संचालन शिक्षा मित्र स्नेहलता वर्मा और पुष्पलता द्वारा किया जाएगा। कैम्प के प्रथम सप्ताह में योग,सांस्कृतिक विरासत और डिजिटल कौशल विकास दूसरे सप्ताह में पर्यावरण ,विज्ञान और रचनात्मक गतिविधियां और तीसरे व अन्तिम सप्ताह में राष्ट्रीय एकता ,जल संरक्षण और रचनात्मक गतिविधियों के बारे में बच्चों के जानकारी दी जाएगी। समर कैंप के पहले दिन लगभग 21 बच्चों ने प्रतिभाग किया सभी बच्चों को गुड़ और चने का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...