पूर्णिया, जुलाई 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के विरुद्ध उनकी सौतन गुड़िया मंडल के आवेदन पर सोमवार को दिनभर पुलिस ने जांच की। थानाध्यक्ष ने गुड़िया मंडल के आवेदन को अवर निरीक्षक मनोज कुमार को जांच के लिए दिया है। जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद अवर निरीक्षक सोमवार को बीमा भारती के भवनदेवी आवास पर पहुंचकर गुड़िया मंडल से आवश्यक पूछताछ की। साथ ही घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी जांच की। अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुड़िया मंडल ने जिस घटना का जिक्र किया है, वह घटना नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि जिस वक्त पूर्व विधायक बीमा भारती थार गाड़ी की चाबी लेने आई थी उस वक्त वह स्वयं सदलबल मौके पर मौजूद थे। अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बीमा भारती एवं जिप सदस्य रानी भारती ने अपने भवनदेवी आवास प...