लखनऊ, अक्टूबर 31 -- एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने गुड़म्बा व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 09 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि दुबग्गा के ग्राम-मौरा, जिलहपुर में निरीक्षण के दौरान 07 अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया गया था। इसमें रामेश्वर, मो इरफान, राजेश कुमार कश्यप, मिंकू कश्यप, बालाजी प्रॉपर्टीज, राकेश पाल, संतोष गौतम, रामकेश, आलोक गुप्ता, मुन्नी लाल मौर्या, हरिवंश ग्रीन सिटी के प्रबंधक व अन्य द्वारा लगभग 55 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इन सातों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दि...