दरभंगा, मई 23 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दिन बहुरने वाले हैं। इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है। बता दें कि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 25 जनवरी को 'बोले दरभंगा पेज पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर सूबे के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने संज्ञान लिया। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को अब गुड़गांव और नोएडा मॉडल के तर्ज पर विकसित कर टाउनशिप बनाया जाएगा। इसके लिए विभागीय सचिव सहित दिल्ली व देश के अन्य शहरों से कई विभागों के इंजीनियर और अधिकारियों ने गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का गहन निरीक्षण किया। सूबे के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ अधिकारियों ने कई विभागों के इंजीनियरों, अधिकारियों और कर्मियों ने कॉलोनी का जायज...