अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मरहरा मंझरिया निवासी मजदूर की गुड़गांव में उसके साथ रहने वाले साथी ने हत्या कर दी। शनिवार को युवक का शव गांव पहुंचने के बाद परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया। जलालपुर पुलिस की मौजूदगी में शनिवार दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार चहोड़ा घाट पर कर दिया गया। हत्या करने के बाद आरोपी मजदूर फरार हो गया, जिसके विरुद्ध गुरुग्राम चौकी में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मरहरा मंझरिया निवासी पप्पू निषाद (35) पुत्र भैरो दीन गांधी नगर गुरुग्राम में अपने एक अन्य साथी राजेश व उमेश के साथ रह कर प्लास्टर और पेंटिंग का काम करता था। गुरुवार शाम में पप्पू व उमेश निवासी कौड़ाही के बीच खाने के लिए कुछ विवाद हो गया था, जिसका अन्य साथियों ने बीच बचाव किया। इसी बीच गुरुवार की रात पप्प...