कन्नौज, अप्रैल 15 -- तालग्राम, संवाददाता। गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तालग्राम के युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। युवक पत्नी बच्चों के साथ गुड़गांव में रहकर ट्रैक्टर ड्राइवर का काम कर रहा था। नगर के मोहल्ला टीला निवासी शाहरुख (30) पुत्र मेराज खान गुड़गांव में ट्रैक्टर चालक था। वह अपनी पत्नी नाजिस और दो पुत्रों व एक पुत्री के साथ गुड़गांव में ससुराल वालों के साथ रह रहा था। बताया गया कि शनिवार की देर रात शारुख संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में वहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम क...