चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुड़गांव में तालाब में डूबने फागू खलखो (45) नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। घटना रविवार सुबह का है। मुखिया सुमन देवी और ग्राम मुंडा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधपुर भेज दिया। वही अस्वभाविक मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबद्ध में मिली जानकारी के मुताबिक फागू खलखो घर के नजदीक तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था, नहाने के क्रम में ही वह डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...