चाईबासा, जून 15 -- गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में आज नानकशाही संवत 557 के अनुसार आषाढ़ महीने के आरंभ पर संग्रांद का विशेष आयोजन श्रद्धा और श्रद्धा से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा के नव नियुक्त ग्रंथी भाई जसवंत सिंह जी ने बारह माहा पाठ के उपरांत आषाढ़ महीने का श्लोक एवं महीना संगत को सुनाया। समूह साध संगत की सुख-शांति, चढ़दी कला और समृद्धि के लिए भाई जसवंत सिंह जी द्वारा विशेष अरदास की गई। संगत को प्रसाद एवं अल्पाहार भी वरताया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने अपने संबोधन में कहा हम सभी की दुआ है कि आषाढ़ का यह महीना सभी के लिए सुख, शांति और उन्नति लेकर आए। वाहेगुरु जी सभी को सेहतमंद रखें, नौकरी और व्यापार में तरक्की दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...