धनबाद, जुलाई 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर के गुहीबांध में पौराणिक महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य मंगलवार को शुरू हुआ। सनातनी लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान जय श्रीराम, जय बजरंगी, जय हनुमान के जयकारे लोगों ने लगाए। पंडित अशोक उपाध्याय व निर्मल उपाध्याय ने भगवान महावीर की पूजा अर्चना, आरती कर नारियल भेंट चढ़ाया। इसके साथ ही लोग छत व सिढ़ी की ढलाई कार्य में जुट गए। कतरासगढ़, रानी बाजार, रेलवे कॉलोनी, पचगढ़ी बाजार, पंजाबी मोहल्ला, भगत व गुजराती मोहल्ला, रामकनाली, सलानपुर बस्ती, लकड़का, केशलपुर, झींझी पहाड़ी सहित अन्य जगह श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जहां कमेटी की ओर से पूजा का प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गोस्वामी, प्रकाश साव ने बताया कि यह मंदिर करीब डेढ़ सौ साल पुराना है। यहां आस पड़ोस के लोग पूजा अर्...